
कडलूर (वीकैंड रिपोर्ट)- A horrific accident in Tamil Nadu : तमिलनाडु के कडलूर जिले में भीषण हादसा घटित हुआ है। चेन्नई जा रही रोडवेज बस का स्टेट हाईवे पर टायर फट गया था। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ती हुई दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहीं 2 कारों को कुचल दिया। दोनों कारें बस के नीचे फंसकर पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। हादसे में 9 लोगों की माैत हो गई।
एक जिला पुलिस अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि मरने वालों में से सात लोग दोनों प्राइवेट गाड़ियों में सवार थे, जबकि बाकी लोगों की मौत टक्कर के असर से हुई। इस हादसे में कई यात्री घायल भी हुए हैं। सरकार ने एक बयान में कहा, “मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष से मुआवजे का ऐलान किया है, जिसमें हर मृतक के परिवार को 3 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे, मारे गए नौ लोगों में से पांच पुरुष और चार महिलाएं थीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











