
तिरुवनंतपुरम (वीकैंड रिपोर्ट): देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस महामारी की चपेट में देशभर में आए लोगों की गिनती अब तक 1251 हो गई है। इनमें 1117 एक्टिव केस हैं, जबकि 32 लोगों की जान जा चुकी है। 102 लोग डिस्चार्ज भी हो गए हैं। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल और महाराष्ट्र हैं। केरल में 234 लोग कोरोना से संक्रमित हैंै। हालांकि, इन सबके बीच कई लोग इस संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। इनमें केरल के एक बुजुर्ग दंपति भी हैं।
93 साल के थॉमस और उनकी 88 साल की पत्नी मरियम्मा कोरोना संक्रमित थे। कोट्टयम के मेडिकल कॉलेज में तीन हफ्तों तक दोनों का इलाज चला। अब दोनों संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और अस्पताल से घर भी लौट आए हैं। थॉमस और मरियम्मा संभव रूप से इस वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वाले देश के सबसे बुजुर्ग दंपति हैं। सरकार ने एक बयान में बताया कि बुजुर्ग दंपति में कोरोना वायरस का संक्रमण अपने बेटे के संपर्क में आने से फैला था। उनका बेटा इटली में रहता है। हाल ही में वह अपनी पत्नी के साथ भारत लौटा था और कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था।
स्वास्थ्य विभाग ने बयान में कहा कि बुजुर्ग दंपति को पहले ही शुगर और ब्लड प्रेशर की परेशानी थी। उनका इम्यून सिस्टम कमजोर था। कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई थी। हालांकि, कोट्टयम मेडिकल कॉलेज में अच्छे इलाज और देखभाल के चलते दंपति की हालत में सुधार होने लगा और वो संक्रमण मुक्त हो गए। हालांकि, इसके बाद भी डॉक्टरों ने बुजुर्ग दंपति को सेहत का ध्यान रखने और लोगों के संपर्क में नहीं आने की हिदायद दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











