
पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट): युवाओं की सेहत का ध्यान रखने के लिए और नशे की लत से बचाने के लिए एक अहम फैसला लिया गया है। एनर्जी ड्रिंक्स जैसे कि स्टिंग, चार्ज, रेड बुल, हेल आदि की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है और ये संगरूर जिले के उपली गांव में पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया है।
दुकानदार एनर्जी ड्रिंक्स बेचता पाया गया तो होगा बहिष्कार
जानकारी के अनुसार पंचायत द्वारा एनर्जी ड्रिंक्स को बेचने और स्टॉक न करने की अपील दुकानदारों ने की है। वहीं, अगर कोई दुकानदार एनर्जी ड्रिंक्स बेचता पाया गया तो उसका बहिष्कार किया जाएगा, ये चेतावनी दी गई है। गांव के सरपंच का कहना है कि एनर्जी ड्रिंक्स में कैफीन बहुत होती है और कम उम्र में एनर्जी ड्रिंक्स पीने की आदत बच्चों को नशे की ओर धकेल सकती है, इसलिए इस फैसले को लिया गया है।
वहीं, पंचायत ने कुल 9 आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें एनर्जी ड्रिंक बेचने पर रोक और उल्लंघन पर सामाजिक बहिष्कार, दूसरा, गांव में नशा करने या बेचने वाले की जमानत न करवाना, तीसरा, प्रवासियों को गांव में घर किराय पर देने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन करवाना, आदि शामिल है। आपको बता दें कि इस संबंध में लोगों जानकारी देने वाले फ्लेक्स बोर्ड गांव के प्रवेश द्वारों पर लगाए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











