
शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : UGC Fake Universities : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने आज देश के 20 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित कर दिया है। यूजीसी ने कहा है कि फर्जी घोषित किए गए विश्वविद्यालयों को डिग्री देने का अधिकार नहीं है। फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट में दिल्ली के सबसे आठ संस्थान हैं। यूजीसी ने कहा कि कई संस्थान यूजीसी अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री प्रदान कर रहे हैं। ऐसे विश्वविद्यालयों की तरफ से प्रदान की गई डिग्रियां न तो मान्यता प्राप्त होंगी और न ही उच्च शिक्षा या रोजगार प्रयोजन के लिए मान्य होंगी। यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने कहा कि इन विश्वविद्यालयों को कोई डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











