जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महा विद्यालय के जूलॉजी विभाग द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में 2 से 8 अक्टूबर तक वाइल्डलाइफ वीक का आयोजन किया गया। जिसमें काफी ऑनलाइन इवेंट आयोजित किये गए। 3 अक्टूबर को छात्राओं के लिए नेहरू जूलॉजिकल पार्क हैदराबाद का वर्चुअल ट्रिप आयोजित किया गया ताकि छात्राओं को वाइल्ड जानवरों, रेप्टाइल्स तथा पक्षियों के बारे में जानकारी दी जा सके ताकि वह जानवरों की सुरक्षा तथा संभाल करना सीख सके।
5 एवं 6 अक्टूबर को ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग कम्पटीशन आयोजित किये गए। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें एमजे कॉलेज जलगांव, महाराष्ट्र, श्री नारायण कॉलेज कोल्लम, आईआईएस यूनिवर्सिटी जयपुर, कनोरिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर तथा डीएवी कॉलेज जालंधर के विद्यार्थी शामिल थे। उन्होंने बड़े प्रभावी पोस्टर तैयार किये। इस प्रतियोगिता में न केवल साइंस अपितु कॉमर्स, आर्ट्स, वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
7 अक्टूबर को वाइल्डलाइफ पर ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया जिसमें 140 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा दी तथा कहा कि प्लांटेशन ड्राइव में भाग लें, अपने घरों में बर्ड फीडर लगाए ताकि पक्षियों की सहायता हो सके। विद्यार्थियों ने वाइल्डलाइफ पर कविताएं भी प्रस्तुत की। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एचएमवी की नैंसी सहोता ने प्रथम, डीएवी कॉलेज की शालू सेठी तथा एचएमवी की प्रेरणा नारंग ने द्वितीय तथा सोनाक्षी गाबा तथा गौरी जिंदल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में दिया गाबा ने प्रथम, सईदा रुबीना अज़ीज़ ने द्वितीय तथा शिवानी मल्होत्रा एवं पैवी ग्रेवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त ज्योत सिफ़त कौर, सिमरनजीत कौर, युक्ता, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की कृति गुप्ता, जयपुर से रोही जैन, मधुर कँवर, डीएवी यूनिवर्सिटी से शिखा ठाकुर, नेहा कपूर तथा महक सुखीजा को प्रशंसा पत्र दिए गए।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विजेताओं को बधाई दी तथा जूलॉजी विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जूलॉजी विभाग की ओर से बायोडायवर्सिटी बचाने के लिए किया गया यह शानदार प्रयास है। इस साप्ताहिक इवेंट में कोऑर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा, कन्वेनर डॉ. साक्षी वर्मा तथा को-कन्वीनर रवि कुमार तथा अवंतिका रणदेव की भूमिका सराहनीय रही।