जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Zindagi Aas-Pas Book Launched : प्रसिद्ध इतिहासकार, लेखक, साहित्यकार स्व. दीपक जालंधरी की पुस्तक जिंदगी आसपास का लोकार्पण रविवार को विरसा विहार में आयोजित समारोह में किया गया। समाोरह में विभिन्न वक्ताओं ने स्व. दीपक जालंधरी को श्रद्दांजलि दी। इस दाैरान पंजाब जागृति मंच और श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत महासभा के महासचिव और वरिष्ठ आप नेता दीपक बाली ने कहा कि दीपक जालंधरी ने सारा जीवन साहित्य क्षेत्र की सेवा की और अपनी रचनाओं से लोगों को विभिन्न मुद्दों को लेकर जागरूक करते रहे।
यह भी पढ़ें : PM Modi Rozgar Mela : पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, बोले-देश सेवा के साथ-साथ नागरिकों की रक्षा भी करें युवा
Zindagi Aas-Pas Book Launched : धर्मशाला विश्वविद्यालय के कुलपति डा. हरमोहिंदर सिंह बेदी ने कहा कि दीपक जालंधरी एक व्यक्ति नहीं बल्कि संस्था थे। उनकी लेखनशैली का हर कोई कायल था। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया ने मांग की कि विरसा विहार में दीपक जालंधरी की याद में यादगार जरूर बनाई जाए। पुस्तक के लोकार्पण समारोह में तरसेम गुजराल, इंद्रजीत सिंह राही, डा. अजय शर्मा, जसपाल, वीकैंड रिपोर्ट के मुख्य संपादक प्रदीप वर्मा, डा. अनूप वत्स आदि सैकड़ों लोगों ने स्व. दीपक जालंधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।