जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Yuva Utsav: India @2047 : जिला स्तरीय Yuva Utsav: India @2047 ‘पंच प्रण का अमृतकाल’ विषय पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र जालंधर, युवा मामले खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में हंसराज महिला महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन संस्था की प्रथा अनुरूप ज्योति प्रज्ज्वलित कर डीएवी गान से किया गया। इस अवसर पर बलबीर सिंह सींचेवाल, एमपी राज्यसभा और काीनत खहरा, पीसीएस एडिशनल डिप्टी सीओ, किाला परिषद मुख्य मेहमान तथा नित्यनंदन यादव, जिला यूथ ऑफिसर विशेष मेहमान के रूप में पहुंचे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आए हुए मेहमानों को प्लांटर भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा वर्ग को विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता-एकजुटता, नागरिक कत्र्तव्य, इत्यादि विषयों से अवगत करवाना था।
इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने संस्था की उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और कहा कि युवा पीढ़ी हमारे समाज व देश का भविष्य है। भारतवर्ष को विकसित देश बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र की इस कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को अपनी संस्कृति व सभ्यता से जोड़ते हैं। इसके माध्यम से युवाओं को संस्कृति, साहित्य तथा ललित कलाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुअवसर मिलता है। बलबीर सिंह सींचेवाल ने युवाओं को पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित बनाने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें पंजाब के हर गांव और कस्बे को प्रदूषण मुक्त बनाना है जिसमें युवा वर्ग को अपना योगदान देना चाहिए। युवा शक्ति को देश-विकास व देश-कल्याण के लिए हमेशा अग्रसर रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Khelo-India University Games : HMV की रेसलिंग टीम ने खेलो-इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीते मैडल
Yuva Utsav: India @2047 : इस मौके पर काीनत खैहरा ने छात्राओं के साथ विचार सांझे करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को हर प्रकार के सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में भाग लेना चाहिए जिसके साथ उनका सर्वोन्मुखी विकास हो। उन्होंने आज के कार्यक्रम में प्रतिभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष मेहमान नित्यानन्दन यादव ने युवाओं को अपनी संस्कृति को अपनाने व सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को विभिन्न ललित कलाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे भविष्य में हमेशा उन्नति करें और देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें। भारत आजादी का 75वां वर्ष और उसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों का गौरवशाली इतिहास आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इस उत्सव में युवा कलाकार पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक उत्सव इत्यादि का आयोजन किया गया।
इसमें पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता व फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 1000 रुपए, द्वितीय विजेता को 750 रुपए, तृतीय विजेता को 500 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 5000 रुपए, द्वितीय विजेता को 2000 रुपए, तृतीय विजेता को 1000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक उत्सव के प्रथम विजेता को 5000 रुपए, द्वितीय विजेता को 2500 रुपए तथा तृतीय विजेता को 1250 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मानित होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
Yuva Utsav: India @2047 : युवा कलाकार प्रतियोगिता में प्रीति गुप्ता ने पहला स्थान, जसनीत ने दूसरा व शायना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में गगनदीप ने पहला स्थान, गीता रानी ने दूसरा स्थान, सिमरन पवन चड्ढा ने तीसरा स्थान हासिल किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में रिया खुराना ने पहला, चिराग राजपाल ने दूसरा, मुस्कान कौशल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रीतकिरण कौर ने पहला, सलोनी ने दूसरा व गुरजोत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक उत्सव में भांगड़ा लिसियस ग्रुप ने पहला, अड़ब मुटियारां ग्रुप ने दूसरा व देसी मुटियारां ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. शालू बत्तरा व डॉ. जीवन देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुरिंदर कल्याण, मनोहर धारीवाल, रेहाना भट्टी, डॉ. कीर्ति कल्याण, राकेश बाली, डॉ. जसबीर सिंह संधू, गुरजीत सिंह गौरी, डॉ. सैवी औजला तथा डॉ. कश्मीरी लाल औजला मौजूद रहे। मंच संचालन दलविंदर दयालपुरी व डॉ. अंजना भाटिया ने किया। इस मौके पर स्टूडेंट कौंसिल, एनसीसी व एनएसएस कैडेट के वालंटियरों ने भी भाग लिया। इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------