
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Youjna Board Meeting : जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने सोमवार को योजना कमेटी के कार्यालय में जिले के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। चेयरमैन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निपटारा करने का निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार की तरफ से लोगों की सहूलियत के लिए सरकार आपके द्वार मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम के तहत सभी अधिकारी गांव-गांव जाकर कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनका मौके पर ही निपटारा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Sidhu Moosewala Murder Case : भारत लाया गया सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई, बड़े खुलासे होने की उम्मीद
Youjna Board Meeting : चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने आगे कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से लोगों की समस्याओं को तरजीह दी जा रही है ताकि उन्हें अपने कार्यों के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











