जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) World Suicide Prevention Day : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में हंसराज महिला महाविद्यालय फ्रायडियन साइकोलाजिकल सोसाइटी द्वारा सुसाइड प्रिवेंशन डे के अवसर पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन कीस्टोन इंस्टीट्यूट, भारत की प्रोजेक्ट लीड फॉर इन्कलूयजन एंड कम्युनिकेशन ग्रेस डेनियल उपस्थित थी। विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया।
ग्रेस डेनियल ने वर्कशाप का आरंभ इंटरएक्टिव सैशन से किया। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में लिप्त किया। उन्होंने बताया कि सुसाइड के बारे में सोचने वाले व्यक्ति से किस प्रकार के इशारे मिलते हैं जिनसे उनकी सोच का पता चलता है। उसकी बात को गौर से सुनकर हम किस प्रकार उसकी सहायता कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सुसाइड एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य का मुद्दा है जो वैश्विक स्तर पर है।
World Suicide Prevention Day : विश्व स्तर पर होने वाली मौतों में सुसाइड का कारण सातवें नंबर पर आता है। छात्राओं द्वारा इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी पोस्टर बनाए गए थे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने साइकोलॉजी विभाग की प्रशंसा की तथा कहा कि अपनी सारी समस्याओं व उलझनों को दूर करने का सरल तरीका सुसाइड लगता है परंतु याद रखें कि हर समस्या का समाधान होता है तथा जीवन बहुत कीमती है। बीए सेमेस्टर-3 की छात्राओं जाह्नवी व मेघना ने मंच संचालन किया। सहायक प्रो. इशिता ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। विभिन्न विभागों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने फैकल्टी सदस्यों प्रिया सेठ, पारुल शर्मा व इशमनप्रीत कौर के साथ वर्कशाप में भाग लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------