
एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : World Health Day : बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के द्वारा संचालित ‘दिशा- एक पहल’ के तहत इनोसेंट हाट्र्स के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वल्र्ड व कपूरथला रोड) में ‘वल्र्ड हैल्थ डे’ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना-सभा का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और खान-पान के प्रति जागरूक करना था। ‘अवर प्लेनेट, अवर हैल्थ’ थीम के अंतर्गत बच्चों से विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं। बच्चों के लिए स्कूल कैम्पस में डेंटल चैकअप कैंप लगाया गया, जिसमें विशेष तौर पर अनुभवी और योग्य डाक्टरों को आमंत्रित किया गया जिनके नाम इस प्रकार हैं- डा. भावना गाबा, डा. हिमानी गर्ग, डा. चक्षु छाबड़ा, डा. सुकोमल, डा. सना, डा. इशिता शर्मा, डा. श्वेता राय।
यह भी पढ़ें : One Day Workshop – HMV के साइकोलॉजी विभाग ने आयोजित की स्कूल काउंसलर पर एक दिवसीय वर्कशाप
उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि उन्हें सुबह भोजन से पहले एवं रात को भोजन के बाद दांत अवश्य साफ करने चाहिए। श्रीमन अस्पताल से डा. अमित गुप्ता द्वारा रॉयल वल्र्ड ब्रांच में बच्चों को नाक व कान की संभाल रखने के लिए विशेष टिप्स दिए गए। विज्ञान-अध्यापिका द्वारा बच्चों को भोजन में स्वस्थ आहार जैसे दूध, दही, हरी सब्किायां ताको फलों का सेवन करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि वह अधिक से अधिक पानी पिएं व खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं।
World Health Day : बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई। अध्यापिकाओं द्वारा हेल्दी डाइट पर कुछ टिप्स साझा किए गए। छात्रों द्वारा न्यूट्रिशियस हेल्दी फूड बनाकर प्रेजेंट किया गया। छात्रों ने हेल्दी डाइट पर डेमोंसट्रेशन दिया कि किस प्रकार हेल्दी और न्यूट्रिशियस डाइट के अभाव में रोग पनपते हैं और इन कमियों को दूर करने के लिए पौष्टिक आहार लेना अनिवार्य है। सभी स्कूल के प्रिंसीपल ने बच्चों को बताया कि स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वच्छता का अहम योगदान होता है। इसीलिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए 7 अप्रैल को विश्वभर में ‘वल्र्ड हैल्थ डे’ मनाया जाता है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




