एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Workshop on Portrait and Life Drawing : हंस राज महिला महाविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में पोट्रेट, लाइफ ड्राइंग व कम्पोजीशन पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन पीटीसी पंजाबी के ‘हुनर पंजाब दा 2020Ó के विजेता श्री सुनील कपूर उपस्थित थे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन व विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : Business Quiz by MAC FORUM : Apeejay College के MAC FORUM द्वारा कराई गई बिजनेस क्विज
Workshop on Portrait and Life Drawing : विभाग की छात्राओं कनिष्का व रीवा शर्मा ने रिसोर्स पर्सन का परिचय दिया। श्री सुनील कपूर ने चारकोल पेंसिल के साथ पोट्रेट व लाइफ ड्राइंग के बेसिक बताए। उन्होंने कहा कि प्रोपोरशन बहुत जरूरी है। छात्राओं ने उनसे विभिन्न प्रश्न पूछे। उन्होंने कैनवस पर एक्रेलिक कलर्स के साथ एक कम्पोजीशन का डीमानस्ट्रेशन भी दिया। इस वर्कशाप में बीएफए और बीए की लगभग 55 छात्राओं ने भाग लिया। डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्री जतिंदर थोराट भी उपस्थित थे।