जालंधर (प्रदीप वर्मा) : Free 7 Days Yoga Class : श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र की तरफ से सात दिवसीय फ्री योगा व मैडिटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। ये सात दिवसीय वर्कशॉप जालंधर के श्री देवी तलाब मंदिर के श्री राम हाल में 7 नवंबर से 13 नवंबर तक करवाई जाएगी। वर्कशॉप का समय सुबह 5 से 7 बजे तक है। इस वर्कशॉप में मास्टरज मास्टर ऑफ यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी साधकों को खुशहाल जीवन जीने की कला सिखाएंगे।
Free 7 Days Yoga Class : चितां व तनाव से मुक्ति पाने का आसान तरीका है ये वर्कशॉप
इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्र के प्रबंधर मनजीत सिंह गर्चा ने बताया कि इस वर्कशॉप में चिंता व तनाव जो कि सभी बिमारीयों की जड़ है से शत-प्रतिशत मुक्ति पाने के आसान तरीके बताए जाएंगें। साथ ही चिड़-चिड़ेपन व गुस्से पर काबू पाना, आलस्य से मुक्ति, कार्य क्षमता में वृद्धि, पति-पत्नी में चल रहे तनावों से मुक्ति के साथ न केवल शारीरिक बल्कि मन व बुद्दि तीनो प्रकार से तंदरुस्ती पाने के तरीके बताए जाएँगे। इस वर्कशाप की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 98760 10094, 94170 58688, 9463972123, 9888275433, 9803857700 पर संपर्क कर सकते हैं।