एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Business Quiz by MAC FORUM : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के MAC FORUM द्वारा BBA, Bcom कक्षाओं के लिए inter-class बिजनेस क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें 30 विद्यार्थियों ने इसके लिए लिखित टैस्ट में भाग लिया जिसमें से 9 विद्यार्थी फाइनल क्विज के लिए चयनित किए गए।
यह भी पढ़ें : New Corporation Commissioner of Jalandhar : जालंधर को मिला नया निगम कमिश्नर, नियमानुसार संभाला अपना चार्ज
क्विज की तीन टीमों में कुल आठ राउंड करवाये गये जिसमें विद्यार्थियों से प्रतिष्ठित व्यापारियों, टैगलाइंस, लोगो आइडेंटीफिकेशन और बिजनेस से संबंधित अन्य प्रश्न पूछे गए जिसका विद्यार्थियों ने बड़ी तत्परता से जवाब दिया।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कॉमर्स डिपार्टमेंट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे निस्संदेह विद्यार्थियों का ज्ञान अपने विषय के बारे में भी बढ़ता है और वह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिजनेस की नयी नीतियों के बारे में भी अवगत होते हैं।
Business Quiz by MAC FORUM : इस बिजनेस क्विज में बीकॉम थर्ड सेमेस्टर के रजत,बी बी ए थर्ड सेमेस्टर के चैतन्य और बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर के अमन कुमार विजित रहे। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने बिजनेस क्विज के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए कॉमर्स विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका अरोड़ा एवं MAC FORUM की डीन डॉ आरती वर्मा के प्रयासों की सराहना की।