जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस के साऊथ कैंपस (शाहपुर) के सेंटर फॉर करियर प्लैनिंग एंड काऊसलिंग द्वारा फकैल्टी मैंबर एवं स्टाफ के लिए डेटा एनालिटिक्स पर वर्कशाप का आयोजन करवाया गया। यह वर्कशाप मितल स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रोफैसर डॉ. हरप्रीत सिंह बेदी द्वारा करवाई गई। गौरतलब है कि डॉ. हरप्रीत सिंह बेदी बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में गोल्ड मेडलिस्ट हैं।
उन्होंने डेटा एनालिटिक्स, डेटा विज्युअलाइज़ेशन और एक्सेल मॉडलिंग के बारे में संक्षिप्त जानकारी देकर कार्यशाला की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि एमएस-एक्सेल डेटा एनालिटिक्स का एक उन्नत उपकरण है और वर्तमान युग की जटिलताओं को बेहतर तरीके से संबोधित करने के लिए काफी आसान उपकरण है। उन्होंने आगे बताया कि कैसे एम एैक्स एक्सल डेटा और उनके सुझाए गए तरीकों के व्यावहारिक कार्यान्वयन के प्रबंधन के लिए विभिन्न शॉर्टकटों पर चर्चा करके उनके दिन-प्रतिदिन के कार्यों को प्रभावी बनाया जा सकता है।
मैन्युअल गणना के भार को कम करने के लिए और $फार्मुलों को सही तरके से इस्तेमाल करने का ढंग भी बताया गया ताकि बाद में स्टाफ और फकैल्टी मैंबर्स को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही स्टाफ और फकैल्टी मैंबर्स द्वारा पुछे गए प्रशनों के उत्तर भी दिए गए।
सीटी ग्रुप के डायरैक्टर डॉ.जीएस. कालरा और डीन अकैडेमिक्स डॉ. अनुपमदीप शर्मा ने कहा कि यह कार्यशाला स्टाफ और फकैल्टी मैंबर्स के लिए बहुत लाभदायक व उपयोगी थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------