
शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : Workshop of GOOGLE ADS : इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने आईटी विभाग के विद्यार्थियों के लिए ‘GOOGLE ADS’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन सर्वेश धीर ( आईटी हेॅड, एडस्कोनिक, एडवरटाइजिंग एजेंसी, जालंधर) थे। सत्र में, उन्होंने सिखाया कि गूगल विज्ञापन खाता कैसे बनाना है और प्रथम अभियान संरचनाएँ कैसे स्थापित करनी हैं। उन्होंने दिखाया कि विज्ञापन समूह कैसे बनाना है, कैसे कीवर्ड अनुसंधान करना है, कैसे ऑडियंस लक्ष्यीकरण सेॅट करना है और कैसे विज्ञापन लिखना है।
Workshop of GOOGLE ADS : इसके अतिरिक्त अभियान को अनुकूलित करने और उन्हें लाभदायक बनाने के लिए टूल और उपलब्ध सेटिंग्स का उपयोग कैसे करना है, की भी जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने सत्र को आज के समय में बहुत जानकारीपूर्ण और सारगर्भित पाया। इस कार्यशाला में राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिज़), पुनीत कुमारी (एचओडी आईटी विभाग) व शिक्षण संकाय के सदस्यों ने भी भाग लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











