जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Without Degree Doctor in Jalandhar : महानगर में बिना योग्यता के डॉक्टरी करने वाले एक डॉक्टर व उस डॉक्टर को जालंधर हार्ट सेंटर में अहम कार्यभार सौंपने वाले दूसरे डॉक्टर के खिलाफ पंजाब प्रेस क्लब में मंगलवार को प्रैस कांफ्रेंस हुई। प्रैस कांफ्रेंस में जसमेर सिंह निवासी गुरजयपाल सिंह ने बताया कि उनकी माता जी जोगिंदर कौर को उन्होंने जालंधर हार्ट सेंटर (डा. अमित जैन) के पास उन्होंने 16 अप्रैल 2022 को एडमिट करवाया था, जहां उनका निधन हो गया।
यह भी पढ़ें : CBI raids in J&K : जम्मू-कश्मीर में उप-निरीक्षकों की भर्ती में ‘अनियमितताओं’ को लेकर 33 स्थानों पर छापेमारी
निधन के बाद उन्हें पता चला कि डॉक्टर की लापरवाही से उनकी माता जी का निधन हुआ है क्योंकि आईसीयू में जिस डा. संजीव कुमार की ड्यूटी थी वे तो इस योग्य भी नहीं है कि आईसीयू में ड्यूटी दे सकें। आरटीआई के माध्यम से उन्हें पता चला कि डा. संजीव पांडे की डिग्री भी फर्जी है। उन्होंने कहा कि डा. अमित जैन को भी चाहिए था इस अयोग्य डाक्टर को अहम जिम्मेवारी न देते। इनकी लापरवाही से उनकी माता जी का निधन हो गया।
Without Degree Doctor in Jalandhar : जसमेर सिंह ने कहा कि सिविल सर्जन आफिस में भी उन्होंने शिकायत की और अब उनका केस अमृतसर मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया जोकि गलत है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि ऐसे डाक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी और मरीज की जान न जाए। इस संबंध में दोनों डॉक्टरों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। अगर वे अपना पक्ष रखना चाहें तो उनका पक्ष भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------