जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : West Seat Equation कल मतदान है और उससे पहले कयासों का बाजार फिर गर्म हो गया है। वेस्ट हलके में विधायक सुशील कुमार रिंकू जो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे उनकी हालत कमजोर होती दिख रही है। आज रिंकू यामाहा लेकर इलाके में निकले क्योंकि आज न रैली हो सकती है और न रोड शो। लेकिन रिंकू को आज वो प्यार नहीं मिल रहा जो पहले था। अब तो लोगों ने यहां तक कहना शुरू दिया है कि आम आदमी पार्टी के झाड़ू का तिनका रिंकू के यामाहा को पंक्चर कर सकता है।
West Seat Equation दरअसल झाड़ू को बिखेरने के सपने देखने वाले रिंकू का कुनबा एक-एक करके बिखर गया। हरसिमरनजीत सिंह बंटी के भाई शंटी के जाते ही भारी संख्या में कांग्रेसी समर्थकों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। इससे रिंकू को नुकसान होना लाजिमी है। दरअसल बंटी के भाई शंटी को माडल हाउस, बस्ती शेख, उजाला नगर में खासा जनाधार है और यह जनाधार अगर रिंकू से कटता है तो इसका सीधा फायदा शीतल अंगुराल को हो सकता है। रिंकू पहले तो कहते आ रहे थे कि शीतल का उनसे कोई मुकाबला नहीं है लेकिन अब उनकी जुबान पर केवल और केवल शीतल का नाम ही है।
Punjab Assembly Election 2022 – कल सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, सभी दुकानें और व्यवसायिक संस्थान बंद
West Seat Equation इसका सीधा मतलब है कि दुश्मन खेमे ने कांग्रेस की अंगुलियां कमजोर कर दी हैं। इन कमजोर अंगुलियों का नुकसान यह होगा कि रिंकू की जितनी वोट कटेगी वे सारी शीतल अंगुराल को भुगतेगी। इसके अलावा मोहिंदर भगत की वोट कटना मुिश्कल है। अगर कटने के हालात पैदा हुए तो सिर्फ 10 से 15 प्रतिशत लेकिन रिंकू की करीब 50 फीसदी वोटकटना तय माना जा रहा है