जालंधर (प्रदीप वर्मा) Ward 42 Update – नगर निगम चुनाव में वार्ड 42 से कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष सोंधी का चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। हर्ष सोंधी के लिए जुट रहा जनसमर्थन दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। बानीया वरादरी ने भी हर्ष सोंधी को समर्थन दे दिया है जिससे हर्ष की जीत की संभावनाएं और प्रबल हो गई हैं।
हर्ष का साफ ताैर पर कहना है कि मैंने वार्ड 42 को जालंधर का बेस्ट वार्ड बनाना है और इसके लिए मुझे वार्डवासियों के सहयोग की जरूरत है। हर्ष युवा हैं और एक अच्छे वक्ता भी हैं। दोनों खासियतें चुनाव में उनकी जीत पक्की कर रही हैं।
Ward 42 Update : Congress Candidate growing for winning the seat
बानीया वरादरी की तरफ से अग्रवाल फ्रैंडस ग्रुप ने कहा कि हमारे वार्ड को ऐसे ही पार्षद की जरूरत है जोकि हमारी समस्याओं को समझे और उनका माैके पर निपटारा करे। निगम में जब वार्ड 42 से हर्ष सोंधी को प्रत्याशी बनाकर भेजा जाएगा तो उनके वार्ड की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा। हर्ष ने कहा कि मुझे वार्ड का विकास चाहिए और इसके लिए मुझे वार्डवासियों के प्यार की जरूरत है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------