जालंधर (प्रदीप वर्मा) Voting Percentage in Punjab : लोकसभा चुनावों के आखरी चरण में देश की 57 सीटो पर चुनाव संपन्न हो गया। इसमें पंजाब की 13 सीटों पर भी मतदान हुआ। पंजाब मे सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई। कुछ 2-4 जगह को छोड़ कर मतदान शांति पूर्वक रहा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पंजाब में लगभग 57.5 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि सारे आंकड़े आने बाद यह 60 प्रतिशत तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Voting Percentage in Punjab Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनावों के दौरान कई जगह कुछ घटनाएं भी हुई जिसमें पुलिस ने मामले भी दर्ज किए हैं। इस दौरान एक पुलिस कर्मी की गोली लगने से मौत हो गई तो जालंधर को नकोदर में एक एपीआरओ की मतदाताओं से बहस के दौरान तबियत खराब होने से मौत होने की खबर है। आदमपुर में आप कार्यकर्ताओं द्वारा गुंडागर्दी का मामला भी सामने आया है इसमें पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। वहीं इस दौरान गुरदासपुर में कांग्रसियों और आप कार्यकर्ताओं में जाली वोटिंग को लेकर झड़प हूई। कांग्रेस और आप के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर जाली वोटिंग का आरोप लगाया।
जालंधर में कुल 57.5 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस दौरान शाम 5 बजे तक जालंधर नार्थ में सबसे अधिक 56.12 प्रतिशत व जालंधर सैंट्रल में सबसे कम 51.2 प्रतिशत वोटिंग रिकार्ड की गई। इसके अलावा जालंधर वैस्ट में 54.1 प्रतिशत, कैंट में 53.94 प्रतिशत, नकोदर में 53.41, फिलौर में 54.2, शाहकोट में 53.82, करतारपुर में 54 व आदमपुर में 52.9 प्रतिशत वोटिंग रिकार्ड की गई। हालांकि कंपाईल डाटा में प्रतिशत बढ़ना तय माना जाता है। जिसके आधार पर कुल वोटिंग प्रतिशत 60 के लगभग होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------