एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Visual Gatha The Photo Stories : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ एप्लाइड आर्ट्स के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापक वृंद द्वारा विभिन्न अवसरों एवं अलग-अलग थीम पर ली गई फोटोग्राफ्स के आधार पर ‘विजुअल गाथा द फोटो स्टोरीज’ प्रदर्शनी का आगाज़ किया गया। इस फोटोग्राफ्स प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में PKF फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक सोंधी उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने आलोक सोधीं एवं एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की डायरेक्टर डॉ सुचरिता शर्मा का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि आपका आगमन निश्चित रूप से हमारे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करेगा।
यह भी पढ़ें : International Humanity Olympiad-2022 : आठवें अन्तर्राष्ट्रीय मानवता ओलम्पियाड-2022 में HMV की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
फोटोग्राफी की प्रदर्शनी के बारे में उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फोटो खींचना भी एक बहुत बड़ी कला है फोटो सिर्फ बाहरी रूप आकार को ही व्यक्त नहीं करती बल्कि एक सफल फोटोग्राफर वही होता है जो मन की भावनाओं को भी सूक्ष्मता से अभिव्यक्त करने में सक्षम होता है, उन्होंने कहा कि हमारे प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने न केवल प्रकृति, मानव-मन के भावों, स्मारकों को ही अपनी फोटोग्राफी का विषय बनाया है बल्कि उन्होंने इतिहास प्रसिद्ध मुख्य चरित्रों को भी फोटो ग्राफी में सहेजने का सफल प्रयास किया है। गलीनुक्कडों में जाकर साधारण जन-मानव की खींची गई फोटोग्राफी में उनका जुनून साफ झलकता है।
यह भी पढ़ें : Free Coaching Classes : Innocent Hearts ने CTET (दिसंबर 2022) उत्तीर्ण करने के लिए मुफ्त कोचिंग कक्षाएँ की शुरू
आलोक सोंधी फोटोग्राफी की इस प्रदर्शनी को देखकर इतने अभिभूत हुए कि उन्होंने कहा निस्संदेह प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों की फोटोग्राफी के प्रति पैनीदृष्टि एवं गहरी समझ हर फोटोग्राफ में झलक रही है, उन्होंने कहा एपीजे कॉलेज हमेशा विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा को निखारने का और प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता रहता है जो कि बहुत ही सराहनीय कदम है सोधीं ने कहाकि किसी भी प्रोफेशन में सफलता पाने के लिए उसके प्रति जुनून होना जरूरी है और विशेष रूप से फोटोग्राफी के लिए धैर्य की बहुत जरूरत पड़ती है ताकि आप सही स्थिति के अनुकूल फोटोग्राफ खींच सकें।
यह भी पढ़ें : DC Orders for School-Collage : DC का ऐलान, स्कूलों व कालेजों में इस दिन होगी आधे दिन छुट्टी
एप्लाइड आर्ट्स विभाग के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि यह फोटो प्रदर्शनी 3 सेलेकर 5 नवंबर तक सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक चलेगी। ‘विजुअल गाथा द फोटो स्टोरीज ‘प्रदर्शनी की शानदार सफलता पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने अनिल गुप्ता , बासु देव बिश्व़ास, विक्रम सिंह , राजेश कलसी, मनोज कुमार, मैडम अनुप्रीत एवं मैडम अपूर्वा शर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की तथा भविष्य में भी निरंतर ऐसी प्रदर्शनी करते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------