- 20 दुकानों के लिए निकला था ड्रा, बूथ बन गए 80
- आस-पास के इलाके में पटाखा गोदाम हुए एक्टिव
- बिना बिल के बिक रहा करोड़ो का पटाखा
जालंधर (प्रदीप वर्मा): Violations of Rules : हर साल की तरह इस बार भी बर्ल्टन पार्क में पटाखों की दुकानें सज गई हैं और 12 अक्तूबर को जो ड्रा निकले थे उनको छिक्के पर टांग दिया गया है। 20 ड्रा निकले तो थे लेकिन दुकानें 80 से ज्यादा सज चुकी हैं। दुकानों को सजाने में सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं। दुकानों की छतों पर टीन टप्पर का ठेका होशियारपुर अड्डा चौक पर स्थित एक लोहे वाले को मिला है और उन्हीं के पास पटाखा विक्रेताओं की लॉबी की पूरी सैटिंग है। बर्ल्टन पार्क में करीब 80 दुकानें सज चुकी हैं और एक एक ड्राधारक ने सैटिंग के सहारे 80 दुकानें बना ली हैं। इन दुकानों के लिए मोटी रकम वसूली गई है।
बर्ल्टन पार्क में पटाखा कारोबारियों की मांग पर कांट्रेक्टर ने मास्टर प्लान तैयार किया है। यहां अस्थायी दुकानों की आड़ में ब्लाक तैयार किए जा रहे हैं। हर ब्लाक में बाहर से तो 5 से 6 पिलर लगाए गए हंै, लेकिन इसे अंदर से विभाजित नहीं किया गया। इससे प्रशासन को आसानी से धोखा दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अस्थाई लाइसेंसधारक दूसरे कारोबारी को दुकान अलाट करने की आड़ में मोटी वसूली कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Illigal Cracker Shop : ठेंगे पर ड्रा : हर साल की तरह इस बार भी ड्रा से कई गुना ज्यादा बन रही बर्ल्टन पार्क में दुकानें
Violations of Rules : सिर्फ इन्हें मिले हुए हैं लाइसेंस
नवदीप सिंह राणा, तलाश घई, राघव महाजन, राजकुमार, मनीष भंडारी, हरविंदर सिंह, विष्णु कपूर, अनूप छाबड़ा, सुधीर, कपिल खुराना, गौरव डोगरा, जयदेव शर्मा, सुखविंदर सिंह, अशोक कुमार, रजत अग्रवाल, अमित पाल, जोगिंदर पाल आहुजा, अमित जग्गी, रीना अरोड़ा, नीतिश कुमार।
सुरक्षा नियम दांव पर
बर्ल्टन पार्क में तैयार किए जा रहे ब्लाकों में सुरक्षा नियम भी दांव पर लगाए जा रहे हैं। निर्धारित नियमों के मुताबिक एक से दूसरी दुकान के बीच 6 फुट की दूरी अनिवार्य है, जबकि जहां पर तैयार किए गए ब्लाक को भीतर से विभाजित भी नहीं किया जाएगा। इस बीच लाखों रुपये के पटाखों की एक साथ एक जगह पर बिक्री की जाएगी। अनहोनी होने पर प्रशासन द्वारा 20 दुकानों को लेकर की गई सुरक्षा सहित तमाम तरह की तैयारियां धरी की धरी रह जाएंगी। बलर्टन पार्क में ही पटाखों की थोक व रिटेल बिक्री होनी है, बावजूद इसके तंग इलाकों में पटाखों का भंडारण शुरू कर दिया गया है।
पार्क के नजदीक पड़ते कबीर नगर व गुरु नानक नगर में पटाखा व्यापारियों ने गोदामों में माल मंगवा लिया है। अटारी बाजार, चौक कादेशाह, कैंचियां वाला बाजार, काजी मोहल्ला सहित कई अंदरुनी इलाकों में पटाखों का भंडारण किया गया है। शहर में हर वर्ष 15 करोड़ के पटाखा बिना बिल के बेचा जाता है। न तो किसी को पक्का बिल दिया जाता है और न ही ही थोक व रिटेल बिक्री में एक्साइज टैक्स अदा किया जाता है।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------