जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर केपरिसर में जिला प्रशासन की ओर से पेड वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया गया। इस कैंप में आम जनता को 500 रुपए में कोवैक्सीन का इंजैक्शन लगाया जा रहा है। कैंप में डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी, आईएएस (IAS) तथा एसडीएम-1 (Sdm-1) जय इंद्र सिंह ने दौरा किया।
प्राचार्या प्रो.डॉ. अजय सरीन ने उनका स्वागत किया। डॉ. सरीन ने कहा कि वैक्सीन लगवाना हम सभी की जिम्मेवारी है। इस जिम्मेवारी को निभाने के लिए हम सभी को जागरूक होना चाहिए। इसी जागरूकता व जिम्मेदारी को मुख्य रखते हुए नागरिक अब वैक्सीन लगवा रहे हैं। नोडल आफिसर डॉ. सीमा मरवाहा और सहायक नोडल आफिसर रवि मैनी ने बताया कि पहले दिन लगभग 100 लोगों को टीका लगाया गया।
उन्होने अपने स्लॉट की बुकिंग पहले करवाई थी। कैंप में सोशल डिस्टैंसिंग के साथ-साथ कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने एचएमवी को वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में चुनने व विश्वास दिखाने पर जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रमनबहल, पंकज ज्योति और लखविंदर सिंह भी उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------