जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Happy Sandhu Arrested : जालंधर के रामामंडी चौंक पर बीते दिन ट्रक यूनियन के द्वारा हड़ताल करने के बाद ट्रक यूनियन के सूबा प्रधान हैप्पी संधू को कमिश्नरेट पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी ट्रक यूनियन के अन्य प्रधानों और सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे जबकि हैप्पी संधू अपने समर्थकों के साथ धरना लगाकर बैठ गए। इस पर पुलिस ने हैप्पी संधू को मौके से हिरासत में ले लिया है।
Happy Sandhu Arrested : हैप्पी संधू की अरेस्ट से पहले जालंधर से सीपी स्वप्न शर्मा और इंडियन ऑयल के अधिकारी राजन बेरी द्वारा मीटिंग की गई। उन्होंने कहा- शहर में कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। बता दें कि पंजाब के जालंधर में आज ट्रक ऑपरेटर यूनियन द्वारा दोबारा प्रदर्शन शुरू करने की कॉल दी गई थी। इसका समय सुबह 11 बजे रामामंडी चौक पर रखा गया था। उत्तरी ट्रक यूनियन प्रधान हैप्पी संधू ने कहा था कि हड़ताल को वापस नहीं लिया गया है। ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक केंद्र सरकार हिट एंड रन कानून को वापस नहीं लेती। 5 जनवरी को फिल्लौर के पास ट्रक ऑपरेटरों को इकट्ठा किया जाएगा। हैप्पी संधू ने कहा था कि हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। जिसके बाद से दोबारा शहर में पेट्रोल डीजल को लेकर काफी डर बन रहा था।