Transfer Order for Police Commissioner: बड़ी खबर सामने आ रही है की लोकसभा चुनाव के चलते, चुनाव आयोग ने दो पुलिस ऑफिसर्स को ट्रांसफर करने का आर्डर जारी किया हैं। इसके साथ ही लेटर में लिखा गया है की दोनों ऑफिसर्स को वर्तमान पदों से स्थानांतरित कर दिया जाए।
चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए पत्र में कहा गया है कि दोनों अधिकारियों को गैर-चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाए। इसके अतिरिक्त, आयोग ने मुख्य सचिव से जालंधर और लुधियाना में भरे जाने वाले दोनों पदों के लिए तीन-तीन योग्य अधिकारियों का पैनल उपलब्ध कराने को कहा है।
मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि श्री स्वप्न शर्मा, आईपीएस (आरआर: 2009), जो वर्तमान में जालंधर के पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं, और श्री कुलदीप चहल, आईपीएस (आरआर: 2009), जो वर्तमान में लुधियाना के पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं, को उनके वर्तमान पदों से हटाकर स्थानांतरित कर दिया जाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------