मेष
आपका समय बहुत ही अच्छा है.आज वाहन सुख, गृह निर्माण एवं चतुर्दिक लाभ होगा. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें. यश प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें.
वृष
आय से ज्यादा व्यय का योग है. अकारण चिंता रहेगा. मानसिक उद्विग्नता बनी रहेगी.पकाक्रम से धन लाभ होगा. लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर कार्य करें.
मिथुन
स्पष्टवादिता पर नियंत्रण करें. शत्रु परास्त होगें. समस्त समास्याओं का समाधान होगा. आर्थिक लाभ होगा.
कर्क
विद्या में वृद्धि होगा, धनागम होगा. रोजी रोजगार के अवसर प्राप्त होगा. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. न तो किसी को तनाव दे, न तो तनाव लें.
सिंह
आय व्यय में संतुलन स्थापित करना उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य से लाभ, आत्मबल में वृद्धि होगा, आय की स्रोत में वृद्धि होगा. मध्यम मार्ग अपनाएं.
कन्या
आय के साधन में वृद्धि होगा. विद्या से लाभ होगा. मान-सम्मान में बृद्धि का योग है. परिवार में शुभ कार्य होगें अपनी योजनायें गुप्त रखें.
तुला
लाभ के अवसर मिलेगें. सुख में वृद्धि होगी. गृह निर्माण का योग है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें.न्यायालय से लाभ होगा. माली हालत में सुधार होगा. तनाव समाप्त होंगे. आय – व्य्य पर नियंत्रण रखें.
वृश्रिक
आय से अधिक व्यय का योग है, दूर देश की यात्रा होगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें दिल के बजाय दिमाग की बात सूने. गृह निर्माण का योग है. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान से मन प्रसन्न होगा। लेन-देन करने में सावधानी बरते.
धनु
विभिन्न स्रोत से आय के श्रोत प्राप्त होगें. चोट चपेट से बचें. विवाद के जगह मध्यम मार्ग अपनाएं. रूका हुआ धन प्राप्ति के योग है. मध्यम मार्ग अपनाएं, विवाद से बचे.
मकर
आलस्य का परित्याग करें. विवादों से बचें. भूमि भवन खरीद सकते है. संतान लाभ हो सकता है. यात्रा तिर्थाटन से लाभ होगा. मुकदमे इत्यादि से बचे.
कुंभ
राज सत्ता से लाभ होगा. आत्म बल में वृद्धि होगा. नई नौकरी का योग बन रहा हैं. नेत्र से पीड़ा होने की संभावना है. साझेदारी व्यापार करने से बचे.
मीन
यात्रा से लाभ होगा. भाग्य में बृद्धि का योग बन रहा है. संतान सुख का योग है. नौकरी में पदोन्नत का योग है. छोटी छोटी बात को लेकर परेशान न हो. गुस्से पर नियंत्रण रखें.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------