
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Three youth arrest in Jalandhar : जालंधऱ में होने वाली एक वारदात को रोकते हुए आपराधिक तत्वों पर कमिश्नरेट पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस की मुस्तैदी की वजह से वारदात टल गई है। दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम ने गश्त के दौरान बस्ती दानिशमंदा के पास तीन युवकों को एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू करती है। एएसआई गुरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक देसी कट्टा लेकर इलाके में घूम रहे हैं।
सूचना के आधार पर उनकी टीम ने देर रात को बस्ती दानिशमंदा चौक के पास 10:30 बजे के करीब संदिग्ध तीन युवकों को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली। युवकों से देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। तीनों युवकों की पहचान कुश, लक्की लाहौरिया और रितिक पंडित निवासी घास मंडी के रूप में हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











