जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) : सैंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने माइग्रेशन को लेकर एक नया सिस्टम बनाया है। अब बोर्ड माइग्रेशन सर्टीफिकेट की हार्ड कॉपी जारी नहीं करेगा। सभी छात्रों के माइग्रेशन सर्टीफिकेट ऑनलाइन डिजीलॉकर पर अपलोड किए जाएंगे। स्टूडैंट्स लॉग-इन आई.डी. व पासवर्ड से इसे एक्सैस कर पाएंगे। आप चाहें तो इसकी हार्ड कॉपी भी बोर्ड से मांग सकते हैं।
बोर्ड ने कहा है कि 10वीं-12वीं के जिन स्टूडैंट्स को माइग्रेशन सर्टीफिकेट की हार्ड कॉपी चाहिए, उन्हें इसके लिए सी.बी.एस.ई. के पास ऑफिशियल वैबसाइट के जरिए अप्लाई करना होगा। जो स्टूडैंट्स इसके लिए रिक्वैस्ट डालेंगे, सिर्फ उन्हें ही उनके सर्टीफिकेट की हार्ड कॉपी दी जाएगी। वर्ष 2024 से हार्ड कॉपी देने की परंपरा पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------