जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Third Day of Special NSS Camp : हंस राज महिला महाविद्यालय के एन.एस.एस. विभाग ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष कैंप के तीसरे दिन वालंटियर्स ने स्वच्छता अभियान व वोटर जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। गाँव गिलाँ में जाकर सरकारी मिडल स्कूल में बागीचे की सफाई की तथा वहां पेड़ों की पुताई करके स्कूल के उपवन की शोभा बढ़ाई।
Third Day of Special NSS Camp : वालंटियर्स ने गाँववासियों के घरों में जाकर उन्हें मतदान की महत्ता के बारे में जागरूक किया तथा वहां दीवारों पर मतदान जागरूकता संबंधी सुंदर नारे भी लिखे। गांव की आंगनवाड़ी में जाकर वालंटियर्स ने वहां बच्चों को खाने-पीने की चीजें वितरित की। गिलां गांव से वापिस आकर वालंटियर्स ने खाना खाने के बाद कालेज के पंजाबी विरसा प्रांगण की सफाई की। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वालंटियर्स को हित्त-चित्त से सेवा कार्य के लिए शाबाशी दी। इस अवसर पर कैंप में डॉ. ज्योति गोगिया, हरमनु, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. बलविंदर व परमिंदर भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------