The ritual of former MLA Raj Kumar Gupta on 26th Feb. 2020
-
राजकुमार गुप्ता का जाना पंजाब की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – हरमन प्यारे नेता व पूर्व विधायक राज कुमार गुप्ता के नमित रस्म किरया 26 फरवरी को द्रोणा गार्डन में दोपहर डेढ़ बजे से 3 बजे तक होगी। कांग्रेस कद्दावर नेता श्री गुप्ता का 11 फरवरी को स्वर्गवास हो गया था वह लगभग 85 साल के था।
श्री गुप्ता के शहर के हर वर्ग के प्रिय नेता थे और इस वजह से वो कभी भी चुनाव नहीं हारे थे। 10 जनवरी 1937 को टेक चंद गुप्ता के घर जन्मे राजकुमार गुप्ता के मन में समाज सेवा की संकल्प बचपन से ही घर कर चुका था और 1963-1966 में भारत सेवकसमाई के प्रेसिडेंट के तौर पर कार्य किया। इस सोसाइटी का काम समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के लिए जनहित के कार्य करना था। इसके बाद 1970 में वह कांग्रेस की टिकट पर पार्षद बने। इसी साल उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई। निगम सदन से लेकर विधानसभा तक जनता की आवाज बने राजकुमार गुप्ता जमीन से जुड़े नेता थे। राजनीतिक जीवन में मनोरंजन कालिया को हराकर वह विधायक भी बने। राजकुमार गुप्ता का जाना पंजाब की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------