जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Thanks to BJP Govt. : आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) के केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पंजाब के बॉर्डर इलाको मे सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ) को अब पंद्रह किलोमीटर की बजाए पचास किलोमीटर की सीमा के साथ लगते इलाक़ों मे हर प्रकार की क़ानूनी कारवाई करने के अधिकार देने वाले निर्णय का स्वागत करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए बताया की भारत सरकार का यह निर्णय पंजाब मे सीमा पार से हो रही नशा तस्करी,आंतकवादी,विदेशी अवैध हथियारों की तस्करी समेत देश विरोधी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
यह भी पढ़ें : Badal & Majithia Arrested – चंडीगढ़ में बादल मजीठिया सहित कई अकाली नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, जाने क्या है वजह
क्युकी पिछले कई सालो से पंजाब के बॉर्डर इलाक़ों मे नशा तस्करी व अवैध हथियारों की तस्करी के चलते पंजाब के हर गली मोहल्ले गाँव मे नशा व अवैध हथियार पहुंच गया है।जिसके चलते पुरे राज्य मे गन कल्चर,गैंगवार के साथ-साथ गोलीबारी हत्या की वारदातें निरंतर बढ़ती जा रही है।सरीन ने बताया पाकिस्तान समेत अन्य विदेशी देशों से पंजाब मे नशा पंजाब के पाकिस्तान सीमा वाले इलाक़े से बहुत बढ़ी मात्रा मे तस्करी होकर आ रहा है जिसको रोकने मे पंजाब सरकार व पंजाब पुलीस बेबस,मजबूर व विफल होती जा रही है।
Thanks to BJP Govt. : जिसके चलते नौजवानों को आसानी से नशीले पदार्थ मिल रहे है।जिसकी वजह से पिछले कुछ सालो मे पंजाब के हज़ारों नौजवान नशो की बली चढ़ गये और सैंकड़ो तस्करों ने अपने राजनैतिक आकाओ के सहयोग से करोड़ों रुपय कमाये जिनके सम्पर्क मे राजनेताओ समेत कई शासनिक प्रशासनिक अधिकारी भी है।जो पुलीस पर दबाव बनाकर निष्पक्ष जांच रोक अपने सुविधा अनुसार को प्रमुख रख कर नशा तस्करी के आरोपियों के सारे संपर्क व तंत्र को नष्ट नही होने देते।सरीन ने बताया भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पंजाब मे बी.एस.एफ को ज्यदा शक्ति देकर उनकी जवाबदेही भी ज़िम्मेवारी भी सुनिशचित करदी है।अब अगर सीमा पार से नशा तस्करी समेत देश विरोधी गतिविधियाँ बढ़ी तो बी.एस.एफ के अधिकारी ज़िम्मेवार होगे।सरीन ने बताया की पंजाब मे भाजपा के विरोधी दलो का केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के इस निर्णय का विरोध करने से साबित हो गया है की खुद नशा तस्करी रोकने मे विफल रही कांग्रस व अन्य दल पंजाब को नशा मुक्त भय मुक्त नही बनाना चाहते है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------