जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Temporary Cracker Market : दीपावली के त्यौहार को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से कुछ दिनों में होलसेल पटाखा विक्रेताओं को पटाखा बेचने के लिए अस्थाई लाइसैंस जारी कर बर्ल्टन पार्क में पटाखा बेचने की परमिशन देगा। इसी को लेकर नगर निगम की ओर से बर्ल्टन पार्क में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होलसेल पटाखा विक्रेताओं के लिए अस्थाई पटाखे की दुकानें बननी शुरू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें : Weather Update : बारिश के लिए रहें तैयार, इन राज्यों में बिगड़ेगा माैसम
Temporary Cracker Market : लोहे के गार्डरों और टीन की छतों वाली दुकानों को बनने के लिए दुकानें बनाने वाली लेबर तेजी से काम कर रही है। इन अस्थाई दुकानों का निर्माण पूरा होने के बाद होलसेल पटाखा विक्रेताओं को अलाट होंगी। पुलिस प्रशासन की और से पूरे प्रबंध किए जा रहे हैं।