एंटरटेनमेंट डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Diljit Dosanjh New Movie : पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘बाबे भंगड़ा पौंदे ने’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म की वर्ड वाइड ओपनिंग धमाकेदार हुई हैं। बता दें पहले ही हफ्ते 15.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म से जितनी उम्मीद की गयी थी, उससे ज्यादा कमाई कर रही है।
यह भी पढ़ें : Temporary Cracker Market : बर्ल्टन पार्क में अस्थाई पटाखा मार्किट बननी हुई शुरू
Diljit Dosanjh New Movie : बता दें फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ होने के कुछ ही समय बाद 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। फिल्म में दिलजीत अपने बैचलर दोस्तों के साथ कॉमेडी करते नज़र आ रहे हैं। फिल्म को अमरजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है और दलजीत थिंड और दिलजीत दोसांझ ने प्रोड्यूस किया है। इसके साथ ही आपको बता दें मूवी में सरगुन मेहता फीमेल लीड रोल में हैं। सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत की जमकर तारीफ कर रहें हैं।