नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather Update : मौसम बुलेटिन के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, कांशीरमनगर समेत 40 से अधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। वहीं ललितपुर, वाराणसी, प्रयागरजा, सोनभद्र आदि इलाकों को चेतावनी से दूर रखते हुए बारिश के आसार जताए गए हैं। इसी प्रकार बिहार में अगले 48 घंटों में 19 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सहरसा, किशनगंज, सिवान, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : PSPCL New Service : PSPCL ने शुरू की नई सेवा, बिजली कटने से पहले लोगों को मिलेगा मैसेज
Weather Update : 11 अक्तूबर को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम ,बिहार, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु और पुडुचेरी, ईस्ट मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में गंगा के किनारे के इलाके और गोवा आदि में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली के साथ ही पंजाब, उड़ीसा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मकश्मीर में मौसम साफ रहेगा।