शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : Teacher’s Day Celebrated : हंस राज महिला महाविद्यालय की विद्यार्थी परिषद द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशन में अध्यापक दिवस ‘जश्न-ए-उस्ताद’ का आयोजन किया गया। समारोह की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। अध्यापकों ने विभिन्न नृत्य व एक्ट की पेशकश की। कुलजीत कौर, डॉ. ज्योति गोगिया, सुरभि, उर्वशी मिश्रा, शिफाली व डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने डांस परफारमेंस दी। प्रोतिमा, डॉ. दीपाली, डॉ. संदीप व लवलीन कौर ने अध्यपक की महत्ता पर नाटक प्रस्तुत किया। सभी अध्यापकों ने मॉडलिंग के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया।
मिस एचएमवी का टाइटल श्रुति बदानी व मिस्टर एचएमवी का टाइटल प्रदीप मेहता ने जीता। एचएमवी एम्बैसेडर ञ्च हैपीनेस का खिताब डॉ. नीरू भारती शर्मा, सलोनी, डॉ. शैलेन्द्र व रवि कुमार को दिया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, फैकल्टी इंचार्ज आट्र्स नवरूप व आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
Teacher’s Day Celebrated : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि अध्यापक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान के प्रकाश की भूमिका निभाते हैं। वह उन्हें जीवन में सही दिशा दिखाते हैं। अपने अध्यापक का सम्मान करना हमारा परम धर्म है। इस अवसर पर पीजी विभाग मॉस कम्यूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन का मासिक समाचार पत्र ‘एचएमवी विकान’ के सितंबर अंक का विमोचन विभागाध्यक्षा रमा शर्मा की देखरेख में किया गया। इसके अतिरिक्त मॉस कम्यूनिकेशन विभाग की नई फिल्म का टीज़र व पोस्टर भी रिलीज़ किया गया। डीन विद्यार्थी परिषद उर्वशी मिश्रा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्य व स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------