जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पी सी एम एस. ड्डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर में कोस्मैटोलॉजी विभाग के द्वारा ऑनलाइन टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने मेहँदी, नेल आर्ट, मेक उप आदि प्रतियोगिता में छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया । मेहँदी प्रतियोगिता में बी. ए. पांचवें सेमेस्टर की सिमरन ने प्रथम स्थान हासिल किया, ग्यारवीं आर्ट्स की रिया ने द्वितीय स्थान, बी. बी. एफ. सेमेस्टर प्रथम की प्रीती ने तृतीय एंव बी. ए. सेमेस्टर पांचवें की दिव्या, बी. एस. सेमेस्टर प्रथम की हरनूर तथा बी. बी. एफ. सेमेस्टर प्रथम की बलविंदर ने कॉन्सोलेशन पुरूस्कार प्राप्त किया ।
नेल आर्ट प्रतियोगता में बी. बी. एफ. सेमेस्टर प्रथम की तनप्रीत ने प्रथम स्थान हासिल किया, बी. ए. सेमेस्टर प्रथम की मनप्रीत ने द्वितीय, बी. ए. सेमेस्टर पांच की प्रीती ने तृतीय स्थान हासिल किया । इसके इलावा बी. बी. एफ. की नवदीप एंव बी. ए. सेमेस्टर की प्राची ने कॉन्सोलेशन पुरस्कार प्राप्त किए। मेकअप प्रतियोगिता में बी. ए. बी.एड. की नंदिनी ने प्रथम स्थान हासिल किया । बी. ए. सेमेस्टर पांच की प्रीती ने द्वितीय स्थान हासिल किया एंव बी.ए.बी.एड. सेमेस्टर प्रथम की कनिका ने तृतीय स्थान हासिल किया । बी. ए. सेमेस्टर पांचवें की जीनत ने तथा बी. बी. एफ. सेमेस्टर प्रथम की मनी ने कॉन्सोलेशन पुरस्कार हासिल किए । प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने विजेताओं एंव सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद दी ।