जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : लॉकडाउन हटाने के बाद कोरोना का आतंक और बढ़ गया है और थमने का नाम नहीं ले रहा है शनिवार को 58 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रविवार को शहर में 71 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसके बाद शहर में स्थिती ऑउट ऑफ कोन्ट्रोल होती नज़र आ रही है।
रविवार को मिलने वाले मरीज़ कोट पक्षियां, मॉडल हाउस, गुलाब देवी रोड़, अजीत नगर, बस्ती बावा खेल, किशनपुरा, मखदूमपुरा, बस्ती मिट्ठु, न्यु देयोल नगर, गदईपुर, मौहल्ला चर्खरी, लिद्दरां, सुच्ची पिंड, दादा कोलोनी, सुर्य एन्कलेव, मिट्ठा पुर, काजी मौहल्ला, चीमां कलां नूरमहल व गांव शेखें आदी से संबंधित बताए जा रहे हैं। इन इलाकों में मरीज़ मिलने का बाद दहशत का माहौल है। आपको बता दें कि इनमें से 18 मरीज़ इंडियन आर्मी से संबंधित हैं जबकि 17 एक शहर के बीचोबीच स्थित मख्दूम पुरा मौहल्ले से हैं।
हालांकि नैगटिव रिपोर्ट आने वाले केसों की संख्या भी काफी है पर जिस तरह से पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं इससे हर तरफ भय का माहौल बना हुआ है। अगर हम अब भी सुरक्षा नियमों का सावधानी से पालन नहीं करेंगें तो यह स्थिती आने वाले समय में बेकाबू होकर सबके लिए दुखदाई साबित हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------