जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट): बौरी मेमोरियल एजुकेशनल तथा मैडीकल ट्रस्ट सदैव ही समाज की मूल्यवान सेवा करने के लिए प्रयासरत रहा है। इन प्रयासों की निरंतरता में इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स ने ‘दिशा’ अभियान के अंतर्गत ‘आओ मिल कर विश्व को बचाएं’ के तहत ट्री प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया। लगभग एक सौ पचास से अधिक छात्रों ने इस अभियान में भाग लेते हुए पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इन्स्टिटयूशन्स के चेयरमैन डा. अनूप बोरी ने बताया कि इंस्टीट्यूशन की तरफ से आस-पास के ४२ गांवों में ‘गो ग्रीन, बेटी बटाओ बेटी पढ़ाओ’ से नो टू प्लास्टिक, से नो टू ड्रग्स, गो पेपरलेस और ट्री प्लांटेशन ड्राइव्स नियमित रूप से आयोजित करवाई जाती हैं। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण की आधुनिक चुनौतियों के बारे में लोगों में जागरूकता लाना और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करना है। डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरैक्टर, आईएचजीआई) ने छात्रों द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें समझाया कि इस गतिविधि का उद्देश्य पर्यावरण में एक प्रफुल्लित बदलाव लाना और मानव जीवन में गुणवत्ता लेकर आना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------