जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): विद्यार्थियों की फैशन के क्षेत्र में क्रिएटिविटी और इमैजीनेशन को बढ़ाने के लिए सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस साउथ कैंपस शाहपुर के फैशन डिजाइन विभाग ने मेकअप आर्टिस्ट सौरभ कुमार के सहियोग से द रनवे 2020 का आयोजन करवाया। इस फैशन शो में विद्यार्थियों द्वारा अपनी क्लैकशन को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए डिजाइनस मस्काराडे सनरे•ा, ग्रीको मोर्डोर, डेनब्ल्यू गलॉस लॉस आदि पर थींम पर आधारित था।
यह तीन दिवसिय फैशन शो फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए करवाया गया। इसे करवाने का मु य मकसद विद्याथियों द्वारा बनाए गए डिजाइंस की प्रदर्शनी करनी थी। फैशन शो की शुरूआत सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी और फैशन डिजाइन विभाग की मुखी अंकिता करारिया एवं अन्य स्टाफ मैंबरों ने ज्योति प्रज्जवलित करके की।
फैशन शो को 6 राऊंड में विभाजित किया गया था। हर राउंड को वीडियो के द्वारा रिकॉर्ड किया एवं इसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर जारी किया जाएगा। मॉडल्स के मेकअप के साथ हर राऊंड की कोरियोग्राफी सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सौरव कुमार और उनकी टीम द्वारा की गई।
छात्रों द्वारा बनाए गए डिजाइन में कालबेलिया के पारंपरिक नृत्य और पहनावे से प्रेरित था, कुछ डिजाइन एक्वैरियम से पानी के नीचे की दुनिया और इसकी सुंदरता के खजाने से प्रेरित, शीशा-ए-अक्स पारंपरित भारतीय संगठनों के मिरर वर्क से आदि से प्रेरित था।
यह क्लैक्शन पवनप्रीत कौर, गुरेश कुमार, दीक्षा कुमारी, नवदीप सिंह, करीना, सिमरन, अमनदीप कौर, सिमरन, नवप्रीत कौर, जसप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर, सरबजीत कौर, ईशा, पूजा, नेहा और रजनी द्वारा बनाई गई थी।
फैशन डिजाइन विभाग की मुखी अंकिता करारिया ने कहा कि यह फैशन डिजाइन के छात्रों के लिए एक बड़ा मंच था जो कि उनके अंतिम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा बनाए गए डिजाइनों के माध्यम से उनकी छिपी रचनात्मकता को उजारगर करने के लिए एक मंच प्रदान करवाना था।
सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह, कैंपस डायरेक्टर डॉ.जी.एस कालरा और डीन अकादमिकस डॉ. अनुपमदीप शर्मा ने फैशन डिजाइन के छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------