जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पी सी एम एस. ड्डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर की फैशन डिजाइनिंग विभाग की दो छात्राओं ने डॉ. किरण अरोड़ा के दिशा निर्देश में मयुनिसिपल कारपोरेशन द्वारा आयोजित प्रोग्राम स्वच्छ सर्वेक्षण २०२१ में भाग लिया। यह प्रोग्राम १५ अ1टूबर को आयोजित किया गया ।
इस प्रोग्राम के मु2य अतिथि एम. पी. संतोख सिंह थे। इसके इलावा मेयर श्री जगदीश राजा , कमिश्नर श्री कर्नेश शर्मा, मिस्टर हरचरण सिंह, मैडम इनायत, मैडम गुरविंदर कौर रंधावा, मिस्टर राहुल, मिस्टर जयइंदर, निर्मलजीत कौर, ने भी इस समारोह में भाग लेकर शोभा बढ़ाई।
यह कार्यक्रम मयुनिसिपल कारपोरेशन द्वारा चलाये गए अभियान माई वैस्ट माई रिस्पांसिबिलिटी में भाग लेने वाले छात्राओं द्वारा निर्मित की गई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाकर उनका उत्साह बढ़ाना था। यह गर्व की बात है की श्रीमती सुनीता भल्ला (हेड, फैशन डिजाइनिंग विभाग) एंव दो छात्राएं, एम. एस. सी. सेमेस्टर चौथे की डॉली चौधरी एंव बी. एस. सी. सेमस्टर तृतीय की अदिति लूथरा ने इस प्रोग्राम में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाकर प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त किया ।
इस प्रोग्राम में बेकार चीज़ों से बनाई गई सूंदर वस्तुओं, चुडिओं की, सजावट की वस्तुओं, पौधे के लिए बोत्त्लों से बनाये पॉट व् अन्य सामान की प्रदर्शनी लगाई गई। प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने छात्राओं एंव फैशन डिजाइनिंग विभाग के स्टाफ के प्रयासों की सराहना की एंव मुबारकबाद दी।