जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) : इनोसैंट हर्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल नूरपुर रोड में सातवीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए इंग्लिश स्टोरी टेलिंग कंपटीशन आनलाइन करवाया गया। कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया। जिस तरह उन्होंने पूरे जोश व उत्साह के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाली कहानियां सुनाई वह अत्यंत सराहनीय रहा।
विद्यार्थियों ने इस मुकाबले में ‘ओवरकमिंग द मॉस्टर’ तथा ‘फेलियर इस स्टेपिंग टू सक्सेस’ विषयों पर अपनी कहानियां प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने कहानियों को अलग-अलग अंदाज में सुनाया। उन्होंने लैश कार्ड तथा चार्ट्स का प्रयोग भी किया। इस तरह की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य है। बच्चों की कम्युनिकेशन को निखारना। प्रतियोगिता का आयोजन ज़ूम एप पर किया गया।
इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा
ग्रीन मॉडल टाऊन से गौरांगी गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरा स्थान गरिमा भाटिया तथा ओमांशी ने प्राप्त किया। लोहारां ब्रांच से रीत सोई ने पहला स्थान तथा जानवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया कैंट जंडियाला रोड में सृष्टि भसीन पहले स्थान पर तथा काशवी अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहे। नूरपुर ब्रांच में दीया वैद ने पहला तथा कुनाल शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कपूरथला रोड ब्रांच से गरिमा ने पहला स्थान तथा हर्ष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------