एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Special Lecture of Mahatma Hansraj ji : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के दिशा-निर्देशन अधीन ‘महात्मा हंसराज जी के जन्मोत्सव’ के उपलक्ष्य में संस्था की वैदिक अध्ययन समिति, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग एवं संस्कृत विभाग के समग्र सहयोग से विशिष्ट व्याख्यान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. एस.के. गौतम, प्रिंसिपल, दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने संस्था परम्परानुसार प्लांटर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्य वक्ता जी का हार्दिक अभिनंदन किया गया। प्राचार्या जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि महात्मा हंसराज जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व सदैव हमारे लिए मार्गदर्शक हैं।
यह भी पढ़ें : Free Cataract Surgery Camp – दिशा- एक पहल ने विज़न कमलेश प्रोजेक्ट के तहत लगाया निशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी कैंप
उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर एवं उनके व्यक्तित्व के गुणों को अपने जीवन में अपना कर हम निश्चय ही एक स्मरणीय व्यक्तित्व प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आज के युवा वर्ग को उनके जीवन से प्राप्त आदर्शों एवं मूल्यों को अपनाने हेतु प्रेरित किया ताकि हम एक सुंदर एवं सुखद भविष्य के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सकें। डॉ. एस.के. गौतम, विषय विशेषज्ञ ने भी अपने संबोधन में छात्राओं को महात्मा हंसराज जी के जीवन से परिचित करवाया और कहा कि महात्मा जी का नारी शिक्षा एवं नारी सशक्तिकरण की स्थापना में चिर स्मरणीय योगदान रहा है। वह एक उच्च शिक्षाविद्, समाज सुधारक एवं महान् व्यक्तित्व के स्वामी थे।
Special Lecture of Mahatma Hansraj ji : उनके प्रयासों के फलस्वरूप ही आज डी.ए.वी. संस्थान सम्पूर्ण भारत में अपना विशिष्ट वर्चस्व रखे हुए है। हम सब को उनके महान् व्यक्तित्व के समक्ष नतमस्तक होकर उनसे शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। डी.ए.वी. संस्थान उनके आशीष के अन्तर्गत नित नूतनता को स्पर्श करते रहे, यही हमारा परम विश्वास है। व्याख्यान के अंत में महात्मा हंसराज जी को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। स्नातकोत्तर हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया ने मंच संचालन कर पूर्ण व्याख्यान को एक सूत्र में बांधा। संस्कृत विभागाध्यक्षा एवं वैदिक अध्ययन समिति की सह-संयोजिका डॉ. मीनू तलवाड़ ने सर्व उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग से श्रीमती पवन कुमारी, डॉ. दीप्ति धीर, अंग्रेजी विभाग से श्रीमती लवलीन कौर और पंजाबी विभाग से डॉ. मनदीप कौर उपस्थित रहे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------