जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : SPARK Career Counseling Mela 2023 : हंस राज महिला महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने जिला प्रशासन द्वारा 12 व 13 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित किए गए दो दिवसीय स्पार्क करियर काउंसलिंग मेला-2023 में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने स्टाफ व छात्राओं की करियर प्लानिंग के बारे में जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया। एचएमवी की टीम ने 10वीं, 11वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया ताकि वह जीवन मे हर परिस्थिति का डटकर सामना कर सकें। यह विद्यार्थी पूरे जालंधर जिले से स्पार्क मेले में पहुंचे थे।
SPARK Career Counseling Mela 2023 : एचएमवी की टीम की ओर से एक स्टाल भी लगाया गया था जिसमें विद्यार्थियों को कालेज में करवाए जा रहे विभिन्न अकादमिक कोर्सों, स्किल आधारित कोर्सों व रोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी गई। कालेज के डांस विभाग की छात्राओं ने मेले के उद्घाटनी व समापन समारोह में नृत्य की प्रस्तुति भी दी। इसके लिए छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। डॉ. अंजना भाटिया ने एचएमवी में उपलब्ध विभिन्न कोर्सों की जानकारी एक विशेष लेक्चर के माध्यम से दी। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को स्पार्क मेला-2023 में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर डॉ. हरप्रीत सिंह, को-कोआर्डिनेटर रमा शर्मा तथा टीम सदस्य डॉ. काजल पुरी, प्रदीप मेहता, पूर्णिमा, सुमित शर्मा, रिशव, शैफाली, रमनदीप कौर, नवनीता, आशीष चड्ढा, परमिंदर सिंह, मुक्ति अरोड़ा, रीतिका, अमन भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------