जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Showroom Seal in Jalandhar : नगर निगम की प्रापर्टी टैक्स शाखा टीम ने मॉडल टाउन में दो बड़े शोरूम समेत पांच दुकानों को सील किया है। इनमें मॉडल टाउन का लैकोसटे और वाइब शोरूम शामिल है
यह भी पढ़ें : Fraud Company – जालंधर में लोगों के साथ करोड़ों रुपए का फ्राड, दफ्तर बंद कर सारे फरार
Showroom Seal in Jalandhar : सांझा चूल्हा के पास एक रेस्टोरेंट और चीमा चौक के पास दो दुकानें सील की गई है।निगम के मुताबिक इन सभी ने प्रापर्टी टैक्स नहीं भरा था और न ही निगम के नोटिस का जवाब दे रहे थे। इसके चलते इन सभी को सील कर दिया गया है।