जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Seven Day of NSS Camp : हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के सुयोग्य दिशा-निर्देश में चल रहे एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष कैंप के समापन समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर डॉ. अमनदीप सिंह, फिजिकल एजुकेशन विभागाध्यक्ष, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर व डायरेक्टर यूथ वैलफेयर मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गिलां गांव की सरपंच बलविंदर कौर उपस्थित रहे। नवरुप, डीन यूथ वैलफेयर और एन.एस.एस. एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया ने मुख्यातिथियों का ग्रीन प्लांटर और फुलकारी भेंट कर स्वागत किया। मुख्यातिथि ने इस शिविर के दौरान छात्राओं को सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और श्रम की गरिमा पर जोर दिया।
उन्होंने वालंटियर्स द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की और उनमें छिपी क्षमता को खोजकर नेतृत्व के गुण विकसित करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने एक प्रेरक पंजाबी कविता नौजवान नूं वंगार भी प्रस्तुत की। सरपंच बलविंदर कौर ने अपने शैक्षणिक और व्यवसायिक जीवन के अनुभवों को सभी के साथ सांझा करते हुए उन्होंने युवाओं को राष्ट्रीय विकास की प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और महिला सशक्तिकरण जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी जोर दिया। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने शिविर की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और कहा कि इस शिविर के दौरान वालंटियर्स ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न स्वच्छता कार्य किए। उन्होंने गिलां गांव में पेड़ों की पुताई की, प्रेरक स्लोगन लिखे, पौधे लगाए, नशा मुक्ति रैली निकाली व लोगों को स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों आदि के बारे में जागरूक किया। इस दिन वालंटियर्स ने बेस्ट आऊट आफ द वेस्ट प्रतियोगिता व डायरी लेखन प्रतियोगिता में भी भाग लिया और अपने अनुभव भी प्रस्तुत किए।
Seven Day of NSS Camp : वालंटियर्स द्वारा तैयार की गई पीपीटी के माध्यम से शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी गई। छात्राओं ने देशभक्ति का गीत प्रस्तुत करके सभी में जोश भर दिया। शिविर के दौरान समाज के प्रति अपनी नि:स्वार्थ सेवा प्रदान करने के लिए एनएसएस वालंटियर्स को मुख्यातिथि द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर समम्मानित किया गया। डीन यूथ वैलफेयर नवरूप ने अपनी पंजाबी कविता प्रस्तुत कर वालंटियर्स को प्रेरित किया। प्रोग्रााम आफिसर हरमनु पाल ने आभार व्यक्त किया और सभी एनएसएस वालंटियर्स को इस भावना को भविष्य में भी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया ने किया। इस अवसर पर लेफिटनेंट सोनिया महेंद्रू, हरप्रीत कौर, डॉ. बलजिंदर सिंह, डॉ. शुचि शर्मा, डॉ. संदीप कौर, डॉ. मनदीप कौर, परमिंदर सिंह, लखविंदर सिंह, केवल कृष्ण और तरुण महाजन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------