जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालन्धर की तरफ से आए दिन नई चीज़े बच्चो को बताई जाती है। इंडक्शन प्रोग्राम में सेल्फ ग्रूमिंग टिप्स बताए गए। घर पर बैठे हुए दिन प्रतिदिन नई जानकारी प्राप्त करवाई जा रही है।
हंसराज महिला महाविद्यालय, जालन्धर द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम में प्रतिभागियों को सेल्फ ग्रूमिंग के टिप्स दिए गए। पीजी विभाग कॉस्मेटालिजी की विभागागध्यक्षा मुक्ति अरोड़ा ने प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सेल्फ ग्रूमिंग की महत्ता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व विकास में सेल्फ ग्रूमिंग का खास महत्व है। उन्होंने पहले सेशन में बेसिक मेकअप का डेमो दिया तथा कहा कि सेल्फ मेकअप ग्रूमिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा है। दूसरे सेशन में उन्होंने प्रतिदिन के स्किन केयर तकनीकों के बारे में बताया।
उन्होंने घर पर ही उपलब्ध सामान से स्किन केयर के कई टिप्स भी दिए। इस सेशन में छात्राओं ने प्रश्न भी पूछे। प्राचार्या प्रो. डॉ श्रीमती अजय सरीन ने सेशन की सफलता पर बधाई दी। प्रोग्राम इंचार्ज मीनू कोहली व शालू बत्तरा ने भी सेशन की सराहना की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------