जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Sd Collage Honour the Students : किसी भी संस्था की शैक्षणिक प्रगति का आकलन उसकी छात्राओं की उपलब्धि को देखकर लगाया जा सकता है। एक श्रेष्ठ संस्था ही छात्राओं को अनुकूल वातावरण प्रदान करके उनमें क्षमताओं का विकास करती है एंव उन्हें समृद्ध बनाती है। पी सी एम एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की प्रबंधक कमेटी ने कॉलेज की कॉलेज की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जिन्होंने यूनिवर्सिटी में स्थान प्राप्त करके कॉलेज को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर श्री नरेश कुमार बुधिआ (अध्यक्ष), डॉ. पी सी मारकंडा (सेक्रेटरी), श्री विनोद दादा (जॉइंट सेक्रेटरी), श्रीमती चन्दर मोहिनी मारकंडा , श्रीमती किरण अरोड़ा एंव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीमती पूजा पराशर भी मौजूद थे । इस सत्र में प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने छात्राओं के साथ अपने विचार सांझे किए ।
Sd Collage Honour the Students : इस सत्र में बी.ए. ऑनर्स (हिंदी, संस्कृत), बी.एस.सी. कंप्यूटर साइंस, बी.ए.बी.ऐड. बी.एस.सी. फैशन डिजाइनिंग, बी.वॉक फर्शों डिजाइनिंग, एम.एस. सी फैशन डिजाइनिंग , बी.कॉम, एम.कॉम एंव एम.बी.ी.आई.टी. की मेधावी छात्राओं को यूनिवर्सिटी में स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि इस छात्राओं में करीब पंद्रह सवर्ण पदक विजेता थे । प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने जब छात्राओं से उनकी सफलता का रहस्य पूछा गया तो प्रत्येक ने अपने मेहनती शिक्षकों को इसका श्रेय दिया । समारोह समाप्त होने के बाद स्टाफ सदस्यों और छात्राओं के लिए खाने का प्रबंध भी था ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------