जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): जिले के स्कूलों में सोमवार से नन्हे-मुन्नों की चहक फिर से सुनाई देने लगी है। पंजाब सरकार (Government of Punjab) के आदेश के बाद सुबह सरकारी प्राइमरी स्कूलों (Government primary schools) में पहली और दूसरी की कक्षाएं भी शुरू कर दी गईं। स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या पहले दिन 10 से 15 फीसद ही है। पहले दिन की शुरुआत शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत करके की। सबस पहले बच्चों को शारीरिक दूरी के हिसाब से बैठना, चलना और किसी की भी चीजें शेयर न करने संबंधी बताया गया।
शिक्षकों का कहना है कि पिछले मरीने के पहले सप्ताह में हुई पीटीएम के दौरान उन्होंने अभिभावकों से सहमति ले ली थी। जो अभिभावक बच्चों को भेजने के लिए रजामंद थे, उन्होंने मौके पर ही कंसेंट लेटर पर हस्ताक्षर कर दिए गए थे।
सरकार के आदेश मिलने के बाद अभिभावकों से संपर्क कर कक्षाओं को खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई थी। अभिभावकों व अन्य सपोर्ट स्टाफ आदि को बच्चों की सुरक्षा प्रबंधों को लेकर गाइडेंस दी गई थी। सभी से मास्क पहन कर आने को कहा गया है। बच्चों को कक्षा में शिक्षक संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करेंगे ही। अभिभवाकों से भी अपने स्तर पर बच्चों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। क्लासें शुरू होने के साथ ही बच्चों की प्रोग्रेस पर ध्यान दिया जाएगा।
अक्टूबर में शुरू कर दी गईं थी 9वीं से 12वीं की कक्षाएं
गौर हो कि इससे पहले नौवीं से 12वीं की कक्षाएं 19 अक्टूबर से, पांचवीं से आठवीं की कक्षाएं सात जनवरी और 27 जनवरी से तीसरी चौथी की कक्षाएं शुरू की जा चुकी हैं। सरकारी स्कूलों में तो विद्यार्थियों के आने की संख्या बढ़ने लग पड़ी है, मगर प्राईवेट में अभी इक्का-दुक्का स्कूल ही हैं, जहां अभी पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थी आ रहे हैं, मगर उनमें भी संख्या बेहद कम है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------