
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Safety Measures in Chemistry Lab : हंस राज महिला महाविद्यालय में कैमिस्ट्री विभाग की आर.वेंकटरमन कैमिकल सोसाइटी की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में कैमिस्ट्री लैब में सुरक्षा उपाय विषय पर डीबीटी स्टार प्रायोजित कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्कशाप के दौरान कैमिस्ट्री विभागाध्यक्षा दीपशिखा ने लैब में सुरक्षा उपायों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस वर्कशाप का उद्देश्य लैब में प्रयोग करते समय रसायनिक खतरों, आकस्मिक रसायनिक जोखिम के लिए प्राथमिक चिकित्सा उपायों, आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले विभिन्न रसायनों के सुरक्षित संचालन, सुरक्षा नियमों (लैबकोट, जूते, सादा चश्मा, लंबे बाल बांधना) के बारे में जागरूकता पैदा करना रहा।
Safety Measures in Chemistry Lab : छात्राओं को रसायनों के एमएसडीएस (मटेरियल सेफ्टी डेटा शीट), रासायनिक बोतलों पर विभिन्न प्रतीकों/लेबलों के अर्थ आदि के बारे में जागरूक किया गया। वर्कशाप के दौरान स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग और पावर प्वाइंट प्रेकोंनटेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 64 छात्राओं ने भाग लिया। पावर प्वाइंट प्रेकोंनटेशन प्रतियोगिता में जसलीन, गुरइश्रत, काव्या, गुलनार ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में गुरलीन, यशिका, राशी और रजनी ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नैंसी, गुलनार, जसलीन कौर ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. सीमा मरवाहा, सलोनी शर्मा, डॉ. श्वेता, डॉ. सिम्मी, डॉ. वंदना, तनीषा, चेतना, एकता, रेनू भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











