जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Ruckus in Corporation Meeting : जालंधर के नगर निगम में हाउस की आखिरी बैठक हुई। बैठक में पार्षदों ने मेयर जगदीश राजा और नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश सभी पार्षदो ने अपनी समस्याएं रखी। सभी पार्षदों का प्रस्ताव पास किया गया जिस दौरान वहां पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रखें गए मुलाजिम यूनियन नेता चंदन ग्रेवाल के साथ पहुंचे। उनको अंदर जाने नहीं दिया गया। जिसके चलते भारी हंगामा हुआ नगर निगम मुर्दाबाद के नारे भी लगे।
यह भी पढ़ें : New Health Minister of Punjab : पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, पंजाब के नए स्वास्थ्य मंत्री बने बलबीर सिंह
कर्मचारी संजीव ने बताया कि पिछले करीब 5 महीनों से हमें तनख्वाह नहीं दी गई। हर महीने यही कहा जाता है कि आपको इस तारीख में तनख्वाह दे दी जाएगी लेकिन इसके बावजूद भी हमारी तनख्वाह आज तक नहीं दी गई। जिसके बाद गुस्साए कर्मचारियों ने नगर निगम कमिश्नर की गाड़ी का घेराव कर नारेबाजी की।
Ruckus in Corporation Meeting : कमिश्नर कपलिश ने कहा कि मीटिंग के दौरान मुझे कई बार संदेश दिया गया की यूनियन नेता चंदन ग्रेवाल आपसे मिलना चाहते हैं। लेकिन हाउस की मीटिंग के चलते मैं मिल नहीं पाया। जिसके बाद उन्होंने बाहर धरना प्रदर्शन किया और साथ ही मेरी गाड़ी के आगे प्रदर्शन किया। कमिश्नर ने कहा कि भगवान ने पैर दिए हैं तो पैदल चल सकता हूं। उनकी जो भी मांग है वह बिल्कुल सही है। लेकिन तरीका गलत है। इस मामले में विजिलेंस की जांच चल रही है।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------