जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Rojgar Mela in Jalandhar : पंजाब सरकार के ‘घर -घर रोज़गार मिशन’ के अंतर्गत ज़िला जालंधर के नौजवानों को रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से 7वें मेगा रोज़गार मेले के अंतर्गत 15 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जनता कालेज करतारपुर में रोज़गार मेला लगाया जा रहा है। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि नौजवानों को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए इस रोज़गार मेलो में नामी कंपनियों की तरफ से शिरकत की जायेगी।
यह भी पढ़ें : Gurdass Maan Case Update – गुरदास मान की जमानत पर हाई कोर्ट ने दिया बड़ा फैंसला
उन्होंने बताया कि दसवीं / बारहवीं / आई.टी.आई. /डिप्लोमा होल्डर /ग्रेजुएशन /पोस्ट ग्रेजुएशन आदि शैक्षिक योग्यता रखने वाले नौजवान रोज़गार मेले में भाग ले सकते हैं। थोरी ने कहा कि रोज़गार मेले बेरोजगार नौजवानों को रोज़गार के अवसर प्रदान कर उनको स्व निर्भर बनाने में बेहद सहायक साबित हो रहे है। उन्होंने कहा यह मेले रोज़गार के चाहवान और रोज़गारदातावों में कड़ी का काम करते हैं, जिन के द्वारा जहाँ नौजवानों को अपनी योग्यता और पसंद अनुसार रोज़गार प्राप्त करने का मौका मिलता है वहीं कंपनिया भी अपनी ज़रूरत अनुसार काम शक्ति की चयन कर सकती हैं।
Rojgar Mela in Jalandhar : डिप्टी कमिश्नर ने नौजवानों को रोज़गार मेलों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि और ज्यादा नौकरियों के लिए नौजवान विभाग की वैबसाईट www.pgrkam.com पर रजिस्टर कर सकते हैं और जानकारी के लिए दफ़्तर के हेल्प लाईन नंबर 90569 -20100 पर भी संपर्क किया जा सकता है।